रक्तदान को जन अभियान बनाने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शासकीय महाविद्यालय ठेलकाडीह और शासकीय अवंति बाई लोधी महाविद्यालय घुमका मे स्वयंसेवक भागवत वर्मा और निखिल वाल्दे द्वारा रक्तदान को जन अभियान बनाने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राजनांदगांव । दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर के संरक्षण और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संजय सप्तर्षि एवं प्रो.करूणा रावटे मैम के मार्गदर्शन मे स्वयंसेवक भागवत वर्मा और निखिल वाल्दे द्वारा जिले के विभिन्न स्कुलो और महाविद्यालयो मे जाकर विद्यार्थीयो को रक्तदान के लिए जागरूक व प्रेरित करने के साथ-साथ रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियो को दुर करने का प्रयास किया जा रहा है।
स्वयंसेवक भागवत वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना “सी” सर्टिफिकेट के अन्तर्गत उन्के द्वारा रक्तदान को जन अभियान बना विषय को चुना गया है जिसके अन्तर्गत आज उनके द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह और शासकीय अवंति बाई लोधी महाविद्यालय घुमका मे रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम मे दोनो महाविद्यालय से लगभग 300 विद्यार्थी उपस्थित रहे जिन्हे रक्तदान के फायदे, रक्त के प्रकारो (RBC,WBC,HB,RNA,DNA) की जानकारीया , रक्त निर्माण की प्रक्रिया, शरीर मे अधिक या कम रक्त होने के फायदे और नुकसान, रक्तदान कौन कर सकता है, रक्तदान शिविर लगाने के उद्देश्य, ब्लड बैंको मे रक्त की जांच प्रकिया , ब्लड बैको से ब्लड प्राप्त करने की प्रक्रिया ,जिले मे ब्लड बैंको की वर्तमान संख्या जैसी बेसिक जानकारियां प्रदान किया गया।
साथ ही सभी को रक्तदान करने व अपने तथा अपने प्रिय जनो के जन्मदिवस,छटटी-नामकरण, शादी विवाह जैसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमो मे रक्तदान शिविर आयोजित करने अपील भी किया गया । इस पुरे कार्यक्रम के आयोजन मे दोनो महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.डी.के.साहु, प्रो. भारतेन्दु वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही उनके द्वारा स्वयंसेवक भागवत वर्मा और निखिल वाल्दे के इस अभियान और कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य मे अपने महाविद्यालय मे भी रक्तदान शिविर आयोजित कराने की बात कही।