राज्य स्तरीय इलेक्शन भाषण प्रतियोगिता में दिग्विजय महाविद्यालय की ईश्वरी रही प्रथम
राजनांदगांव । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय इलेक्शन भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सरगुजा जिले के अंबिकापुर में हुआ । इसमें दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए राजनांदगांव जिले से शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की छात्रा ईश्वरी शर्मा ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इलेक्शन भाषण का विषय लोकतंत्र के सशक्तिकार में युवाओं की भूमिका था, जिसमे प्रत्येक प्रतिभागी को बोलने के लिए अधिकतम 10 मिनट का समय दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में जिला सरगुजा के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार उपस्थी रहे।
Also Read : पाटन में हो रही अवैध पेड़ो की कटाई, कौहा लकड़ी से भरी ट्रैक्क्टर जब्त, कार्रवाही जारी
जिनके द्वारा विजेताओं को कैश प्राइज, मोमेंटो और प्रशाति पत्र प्रदान कर, मतदान करने के महत्व को समझाते हुए सभी को मतदान करने एवं कराने के लिए संकल्पित रहने की सीख दी गई। प्रथम आने पर संस्था के प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर जी एवं स्वीप नोडल अधिकारी एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षी जी ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दिए।
Also Read : GYM full form, GYM का फुल फॉर्म क्या ? है, History जानकर हो जाएंगे हैरान