Weather Updateभारत

Weather Update : राज्य में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बिजली, बारिश और तेज हवा चलने की संभावना

Weather Update – मौसम पूर्वानुमान । एक बार फिर राज्य में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग (weather department) द्वारा जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे में राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने एवं वज्रपात के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी मौसम विभाग (weather department) द्वारा जारी की गई है। बादलों के असर से राजधानी रायपुर सहित अन्य शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री तक नीचे गिर गया है।

मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ, द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 50 डिग्री पूर्व और 25 डिग्री उत्तर में स्थित है। वहीं एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक है। जिसके असर से राज्य में 27-28 फरवरी को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

छत्तीसगढ़ के किन इलाकों में हुई बारिश?

मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) के मुताबिक, बीते चौबीस 24 घटों के दौरान कोरबा, चारामा, पेंड्रा समेत बस्तर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। जिसके अलावा अन्य हिस्सों में बादल छाए रहे और हवा की गति ज्यादा होने के कारण से ठंड का अहसास हुआ है। वहीं अनुमान है कि, अगले 2 दिन राज्य के मौसम में बादल बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि जैसा बदलाव भी नजर आने की संभावना है।

मौसम विभाग (weather department) की ओर से रायपुर संभाग से लगे बिलासपुर संभाग के साथ और दुर्ग संभाग के लिए भी इस तरह की चेतावनी जारी की गई है। आज मंगलवार को बारिश का प्रभाव सरगुजा और बिलासपुर क्षेत्र में होने के आसार हैं।

Team Khabre Panchayat KI (KPK NEWS)

Team Khabre Panchayat KI (KPK NEWS)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: WARNING : कंटेंट को कॉपी करना अपराध है