भारत

हाईटेक चोर मिनटों पार कर दिए लक्ज़री कार.. घर के बाहर खड़ी करते हैं गाड़ी, तो हो जाएं सावधान !

इंदौर । आप भी अगर अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी करते हैं , तो सावधान हो जाइये। इन दिनों ने एमपी के इंदौर शहर में हाईटेक चोर एक्टिव हो गए हैं। शातिर चोरों ने एक ठेकेदार की 60 लाख की कार को पार कर दिए है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस चोरों तलाश शुरू कर दी है।

आपको बता दे कि, यह घटना शहर के महालक्ष्मी नगर की है। यहाँ बीती रात सरकारी ठेकेदार के घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार को हाईटेक शातिर चोर चुराकर ले गए। यह हाईटेक चोर चंद मिनटों में इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी कोड को डिकोड कर लेते हैं और वाहन (कार) का लॉक तोड़कर उसे चुरा ले जाते हैं। ये चोर कार से वारदात को अंजाम देते हैं।

आज सुबह जब ठेकेदार ने घर से कार को गायब देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो कुछ चोर इस वारदात को अंजाम देते नजर आए। जिसके बाद ठेकेदार ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल, पुलिस ठेकेदार के शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिल्ली और यूपी की गैंग पर शक है। हालांकि, पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

देखिए वीडियो

Team Khabre Panchayat KI (KPK NEWS)

Team Khabre Panchayat KI (KPK NEWS)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: WARNING : कंटेंट को कॉपी करना अपराध है