छत्तीसगढ़
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के छात्राओ ने भेजे हस्तनिर्मित राखी
राजनांदगांव । शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में संस्था के प्राचार्य डॉ. के. एल टांडेकर के आदेशानुसार एवं मार्गदर्शन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि, प्रो करुणा रावटे एवं राष्ट्रीय कैडेड कोर के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एच बी ठाकुर के नेतृत्व में ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र कार्यक्रम के अंतर्गत सेना के सभी कमानों में (उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम) सीमाओं में देश की रक्षा के लिए खड़े हमारे रक्षक फ़ौजी भाइयों के लिए के लिए रासेयो तथा NCC की छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित रक्षासूत्र (राखी) को संकलित कर फ़ौजी भाइयों को सप्रेम भेंट किया गया ।
महाविद्यालय की छात्राओ की इस सुंदर और समर्पित प्रेम के लिए फ़ौजी भाइयों द्वारा सम्पूर्ण महाविद्यालय को धन्यवाद दिया गया ।