इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ पाटन के उपाध्यक्ष बने खूबीराम साहू

पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पाटन मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार संघ का गठन किया गया । जिसमें सभी पत्रकार साथियों द्वारा सर्व सम्मति से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार संघ पाटन के गठन में वरिष्ठ पत्रकार श्री खूबीराम साहू को उपाध्यक्ष चुना गया. वही “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के दबंग पत्रकार भाई संतोष देवांगन को पुनः अध्यक्ष चुना ग या है।
वही संरक्षक एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष मुकेश सेन, सरंक्षक राजकुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष युशूफ़ खान, एवं कोषाध्यक्ष करण साहू तथा सचिव अनिल साहू को बनाया गया हैं। वही सह: सचिव कुंजन भारती एवं संगठन मंत्री गौरव राजपूत को बनाया गया।

आपको बता दें कि, संगठन को लेकर सभी पत्रकार साथी सदस्यों ने एक राय से अपनी सहमति प्रदान कर. पत्रकारों के हित में कार्य करते हुए मजबूती के साथ खड़ा होने की बात कहीं गई। वही संघ का गठन होने पश्चात पदाधिकारियों का गुलाल से तिलक कर मुह मीठा कराया साथ ही सभी पदाधिकारियों को गठन के साथ नव वर्ष की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बी. आर. साहू, कोमल वैष्णव, गौरव ठाकुर, सफीर खान सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।