JOB NEWSछत्तीसगढ़

Goverment Teacher Job : राज्य में होगा 33 हजार शिक्षकों की भर्ती… शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान…

Goverment Teacher Job रायपुर । सरकारी नौकरी (Government Job) की सपने देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह अच्छी खबर है कि, अब छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही राज्य भर में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने वाली है, इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में की है। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि 25 हजार स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाया जाएगा, साथ ही मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने विभाग से जुड़ी कई नई जानकारी भी दी है।

वही सदन में शिक्षा मंत्री अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भारत भवन बनाएंगे.उन्होंने बताया कि प्रदेश के 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी में शुरू होगी पढ़ाई, अब पहली कक्षा से पांचवीं तक अंग्रेजी में होगी पढ़ाई। वही आत्मानंद स्कूल योजना के नाम पर कांग्रेस ने करप्शन किया एवं 251 पुराने भवनों में 800 करोड़ खर्च कर दिए। कांग्रेस ने विद्या को बाजार बनाने की कोशिश की। वही हम छत्तीसगढ़ के 25 हजार स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाएंगे और 1 साल में 33 हजार शिक्षकों की पदों पर भर्ती करेंगे।

छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती?

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आत्मानंद स्कूल को भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया, स्वामी आत्मानंद स्कूलों को पैसा खाने के लिए बनाया जहां 800 करोड़ रुपए 251 स्कूलों की मरम्मत में खर्च कर दिए, वही स्वामी आत्मानंद स्कूल और शिक्षकों को कलेक्टर के अंदर ला दिया, कांग्रेस सरकार ने शिक्षकों के भविष्य से भी खेला। उन्होंने कहा कि हम 5 साल में 25 हजार स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाएंगे और 15 साल के भाजपा कार्यकाल में 15 हजार से स्कूल 30 हजार हो गए साथ ही 50-50 हाई स्कूल और हायर स्कूल खोले जाएंगे एवं 1 साल में 33 हजार शिक्षकों की पदों पर भर्ती करेंगे।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने बच्चों को संस्कारों की शिक्षा नहीं दी, भारतीय संस्कारों की शिक्षा नहीं दी इसलिए बच्चे भटक रहे हैं। शिक्षा में हम उच्च स्तरीय अनुसंधान का इस्तेमाल करेंगे जिससे बच्चे आगे बढ़ सके. जितने स्कूलों का उन्नयन हम करने जा रहे हैं वहां कांग्रेस ने 50 सालों में भी इतना नहीं किया। कांग्रेस ने पांच साल में केवल 13 हजार पदों की भर्ती की है वही हम एक साल में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करेंगे।

शिक्षकों की भर्ती के नाम पर कांग्रेस सरकार ने मजाक किया, आरक्षण के नाम पर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नौजवानों के साथ विश्वासघात किया, कांग्रेस को मालूम था कि 57 फीसदी आरक्षण नहीं हो सकता, पांच साल तक कांग्रेस ने शिक्षकों का प्रमोशन नहीं किया, हम एक साल के भीतर प्रमोशन के रुके काम पूरे करेंगे साथ ही शिक्षकों की वेतन विसंगति भी दूर की जायेगी। हमारी सरकार एआई तकनीक के ज़रिये शिक्षा की गुणवत्ता को दुरुस्त करेगी, हम एक ऐसा सिस्टम बनायेंगे जो रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगी साथ ही विद्या ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया जाएगा एवं सूरजपुर और गरियाबंद में डाइट की स्थापना की जायेगी। टाइपिंग परीक्षा पिछले तीन सालों से नहीं हुई थी जिसके चलते परीक्षा के अभाव में कई पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही थी, अब हर साल टाइपिंग परीक्षा होगी साथ ही स्कूलों में हर शनिवार एक घंटा खेल का होगा साथ ही छत्तीसगढ़ के बच्चे भी अग्निवीर बनेंगे। सरकार की कोशिश होगी कि अधिक से अधिक बच्चे एनसीसी(NCC), स्काउट गाइड(Scout Guide), एनएसएस(NSS) में जाये, रेडक्रास जॉइन करें. यह हमारे बच्चों के भविष्य का नींव होगा।

स्कूलों में योग पीरियड और अध्यात्म की होगी पढ़ाई?

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारे राज्य में बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज़ है, उनसे हम सहयोग मागेंगे कि अपने क्षेत्रों के स्कूलों को गोद लें, सीएसआर फंड से हम राज्य के स्कूलों को मजबूत कर सकेंगे। वही स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का नाम “गुरु घसीदास” के नाम पर करने की घोषणा करते हैं। अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का नाम “गुंडाधुर” करने की घोषणा करते हैं साथ ही सभी छात्राओं को साइकिल वितरित किया जाएगा। वही मिडिल और प्राइमरी स्कूल के बच्चों को जूते मोजे, बेल्ट और बैग का वितरण किया जायेगा साथ ही ड्राप आउट रेट कम करने के लिए हमारी कोशिश होगी कि भारत सरकार के मानक स्तर तक हम पहुंच जायें, वही हर स्कूल में पहले आधे घंटे का पीरियड योग और अध्यात्म की शिक्षा का होगा।

Team Khabre Panchayat KI (KPK NEWS)

Team Khabre Panchayat KI (KPK NEWS)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: WARNING : कंटेंट को कॉपी करना अपराध है