छत्तीसगढ़
महिलाओ को दिया जा रहा है आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण
राजनांदगांव : शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल.टांडेकर के मार्गदर्शन एवं रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. करुणा रावटे प्रो. संजय सप्तर्षी के के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के सी प्रमाण पत्र के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण एवं आत्म सुरक्षा विषय पर स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर द्वारा विभिन्न महिलाओ के समूह में जाकर आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही साथ महिलाओ को मासिक धर्म सम्बंधित विषयो पर भी विस्तार से जानकारियों से अवगत कराया गया। आत्म सुरक्षा के अंतर्गत अपने पास रखे सामाग्रियों से अपने आप को सुरक्षित रखने का तरिका बताया गया। मासिकधर्म के समय खान को में संतुलित आहार लेने की सलाह दिया गया और उचित सेनिटरी नेपकिन उपयोग करने की सलाह दिया गया और साथ ही उन तक सेनिटरी नैपकिन भी उपलब्ध कराया गया।