पाटन : जमराव के नवनिर्वाचित सरपंच जागेश्वरी भेष सोनकर ने शुरू की गांव को शिक्षित, सुंदर स्वकचछ बनाने का कार्य

अमलेश्वर : ग्राम पंचायत जमराव के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती जागेश्वरी भेष सोनकर ने ग्राम पंचायत जमराव का पदभार ग्रहण करने के बाद समाज सेवा के साथ अपने ग्राम पंचायत को स्वक्चछ सुन्दर और शिक्षित बनाने की राह में चल पड़ी है जिसका उदाहरण गांव में देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपने गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान देने के लिए अपने स्वयं के द्वारा कम्प्यूटर सेट शाला के प्रधान पाठक को भेंट की।
👉🏽यह भी पढ़े : युवा किसान नेता ‘राकेश ठाकुर’ को मिला, दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कमान…

👉🏽यह भी पढ़े : जेल में मौज कर रहा पुलिस की पत्नी व बेटी का हत्यारा कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू
वही ग्राम पंचायत के चौक चौराहों, स्कुल, सामाजिक भवनों के सामने एवं पीने की पानी के आस पास, तालाब और बजबजाती जाम नालियों का भी साफ सफाई कराई जा रही है. जिससे की गांव का वातावरण स्वकच्छ शुद्ध रहे। इस जनहित कार्य को करने में उनके पति भेष सोनकर सहित सभी पंच व ग्रामीण भी हाथ बटा रहे है। साथ ही श्रीमती जागेश्वरी सोनकर के सराहनीय कार्य के लिए भूरी भूरी प्रसंसा भी हो रही है।