छत्तीसगढ़

पाटन के तेलीगुंडरा स्कूल में हुआ कौन बनेगा हजारपति कॉम्पिटिशन.. कक्षा 8वी की रागिनी ने मारी बाजी

दुर्ग-पाटन । पाटन विधानसभा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा में कौन बनेगा हजारपति का आयोजन किया गया। कौन बनेगा हजारपति कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक के.के.साहू ने “खबरे पंचायत की” को बताया कि, स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा शनिवार को प्रत्येक विद्यालयों में बैग लेस डे रहता है। इस दिन बच्चों के सह-संज्ञानात्मक ज्ञान को प्रोत्साहन व राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु सामान्य ज्ञान के लिए अनुकूल वातावरण के निर्माण हेतु कौन बनेगा हजारपति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

शनिवार को विद्यार्थियों का ओ.एम.आर. शीट से परीक्षा लिया गया। इसके पश्चात प्राप्तांकों के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। वहीं इस प्रतियोगिता में सभी चयनित विद्यार्थियों को पछाड़कर प्रथम स्थान सुनिश्चित करने पर रागिनी पटेल कक्षा-आठवीं को स्वर्गीय श्री देवचरण साहू के सुपौत्र के.के.साहू प्रकृति इको क्लब के प्रभारी शिक्षक द्वारा एक हजार का नगद राशि दिनेश साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन व मनीष पटेल सरपंच के करकमलों से प्रदान किया गया।

नोलेश्वरी साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति माध्यमिक विभाग, राजा राम साहू अध्यक्ष प्राथमिक विभाग व प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक हेमंत कुर्रे के करकमलों से दूसरी स्थान प्राप्त करने वाले जागृत साहू और रीतिका साहू एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली दमयंती धीवर को पुरष्कृत किया गया। द्वितीय पुरस्कार कृष्णा साहू व तृतीय पुरस्कार जे.के.वर्मा शिक्षक के सौजन्य से दिया गया।

वहीं इस प्रतियोगिता में स्टाफ के एल.आर.वर्मा व उर्वशी देशमुख का विशेष सहयोग रहा। संस्था के प्रधानपाठक एम.एल.वर्मा ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की । के.बी.एच.प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने रागिनी पटेल को अभय जायसवाल जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग व टी.आर.जगदल्ले वि.ख.पाटन शिक्षाधिकारी,जे.गंजीर संकुल समन्वयक तेलीगुंडरा ने बधाई दी है।

Team Khabre Panchayat KI (KPK NEWS)

Team Khabre Panchayat KI (KPK NEWS)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: WARNING : कंटेंट को कॉपी करना अपराध है