देश-दुनियाSPORTSTrending

ICC T20 World Cup 2024 : 20 टीमों के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला, सामने आई टीम इंडिया के स्क्वॉड के ऐलान की तारीख!

ICC T20 World Cup 2024 । आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून 2024 से होने जा रही है। टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है। अब ऐसे में फैन्स को अपनी पसंदीदा टीम के स्क्वॉड के ऐलान होने का बेशब्री से इंतजार है। टी 20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को स्क्वॉड का ऐलान करने की आखिरी तारीख 1 मई हो सकती है। हालांकि, आईसीसी की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। संभावना है कि, आईपीएल (IPL 2024) के समाप्त होते ही टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने वाली टीमों को 1 मई तक 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान करना होगा। जिसके अलावा 15 सदस्यीय स्क्वॉड में 25 मई तक बदलाव किया जा सकेगा। जिसके बाद ही अगर कोई बदलाव करना होगा तो इसके लिए आईसीसी टेक्निकल कमिटी का अप्रूवल लेना होगा। ICC T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी का ऐलान भी जल्द किया जाएगा।

2 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ओपनिंग मैच कनाडा और अमेरिका के बीच खेला जाना है। और यह पहला मौका होगा जब टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 असोसिएट देशों के बीच मैच के साथ होगा। T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया के लीग राउंड मैचों की बात की जाए तो 4 में से 3 मैच न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे और एक मैच लॉडरहिल में होगा।

वहीं इस लीग में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ होगा। इसके बाद दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। जिसके साथ ही तीसरा मैच 12 जून को टीम इंडिया और अमेरिका के बिच होगा। वहीं 15 जून को लीग राउंड का आखिरी मुकाबला कनाडा के साथ होगा।

T20 World Cup 2024 में हिस्सा लेने वाली टीमों के नाम?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) में इन 20 टीमों में इंडिया, अमेरिका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, पीएनजी, कनाडा, पाकिस्तान, नेपाल, ओमान, नामीबिया, युगांडा शामिल है।

Team Khabre Panchayat KI (KPK NEWS)

Team Khabre Panchayat KI (KPK NEWS)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: WARNING : कंटेंट को कॉपी करना अपराध है