रिटर्निंग अधिकारी के हाथों पाटन जनपद पंचायत के सभी नवनिर्वाचित पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों को दिया गया अधिकृत विजेता ‘प्रमाण पत्र’

देखे अपनी फोटो, सिर्फ हमारे फोटो गैलरी में
पाटन : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण के आम निर्वाचन में पाटन जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र के सभी 25 नवनिर्वाचित जनपद सदस्य, 108 नवनिर्वाचित सरपंच एवं नवनिर्वाचित पंच प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पाटन मुख्यालय के शासकीय कन्या शाला में पाटन SDM श्री लवकेश ध्रुव के समक्ष, रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मीना साहू के द्वारा अधिकृत रूप से सार्वजानिक की गई। एवं उपस्थित सभी जनपद सदस्यों और सरपंचो को अधिकृत तौर से विजेता प्रमाण पत्र वितरित किया।
आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का दूसरे चरण का आम निर्वाचन 20 फरवरी को सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में प्राप्त मतों की गणना की गई. वही अधिक मत पाने वाले जनपद सदस्य, सरपंच, एवं पंचों को मतगणना पश्चात उन सभी मतदान केंद्रों में निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष विजयी घोषित किया गया।
फोटो गैलरी देखने के लिए इस लिंक को दबाएं
..नीचे देखे अपनी फोटो, सिर्फ हमारे फोटो गैलरी में
वही पाटन ब्लॉक के 108 ग्राम पंचायतो में जामगांव आर क्षेत्र के (ग्राम पंचायत भंसुली-आर) में जिघन ठाकुर को निर्विरोध सरपंच चुने गए। आपको बता दें कि इन घोषित प्रत्याशियों को अधीकृत रूप से पाटन मुख्यालय के शासकीय कन्या शाला में पाटन जनपद सदस्य पद के सभी 25 विजयी नवनिर्वाचित प्रत्याशियों सहित 108 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच व सभी पंचो को पाटन SDM लवकेश ध्रुव के समक्ष, रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मीना साहू के हाथों अधीकृत रूप से उनका नाम घोषित कर उन्हें अधिकृत विजेता प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
वही पुनर मत गणना के सम्बन्ध में, रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मीना साहू ने क्या कहा की हमारे तरफ से मतगणना के समय पुनर मतगणना उपस्थित अधिकारीयों के द्वारा कर दी गई उसके बाद ही अंतिम अधिकृत घोषणा की गई. जिन प्रत्याशियों को पुनर गणना करवानी है वह स्वतंत्र रूप से न्यायलय का शरण ले सकता है, जो माननीय न्यायलय का आदेश होगा हमें मान्य होगा।
इस अवसर पर पाटन SDM श्री लवकेश ध्रुव, रिटर्निंग अधिकारी, श्रीमती मीना साहू, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जागेंद्र कुमार साहू, सहायक रिटर्निंग अधिकारी रमाकांत पटेल, सहित नव निर्वाचित पंच, नव निर्वाचित सरपंच, नव निर्वाचित जनपद सदस्य एवं, पाटन थाना प्रभारी अनिल साहू सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।. ..नीचे देखे अपनी फोटो, सिर्फ हमारे फोटो गैलरी में