छत्तीसगढ़खबरें पंचायत की (KPK NEWS)

बेमेतरा : जिले में वय वंदन कार्ड बनाने 24 से 26 तक, ग्राम पंचायतों में लगाये जायेंगे शिविर

 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों  शिविरों में बनेंगे वय वंदन कार्ड, 5 लाख रुपए तक के वंदन कार्ड से व्यक्तिगत इलाज की सुविधा मिलेगी

बेमेतरा : जिले में 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 24 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक विशेष वय वंदन कार्ड महाअभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के वय वंदना कार्ड बनाए जाएंगे।

* 27000 कार्ड बनाने का लक्ष्य * : इस महाअभियान में 27000 से अधिक वय वंदना कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। शिविरों का संचालन वीएलई , कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ ऑपरेटर, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) की महिला समूह, बैंक सखी एवं अन्य विकासखंड स्तरीय कर्मचारी करेंगे।

*👉यह भी पढ़े : चोरी के 10 किलो कॉपर वायर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*

* वय वंदना कार्ड के लाभ * : आयुष्मान योजना के तहत बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे )परिवारों को 5 लाख रुपए एवं एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर परिवारों को 50 हजार रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलती है। लेकिन 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से वय वंदना कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे उन्हें अलग से 5 लाख रुपए तक के व्यक्तिगत इलाज की सुविधा मिलेगी।

* दस्तावेज और आवश्यक प्रक्रिया में आधार कार्ड अनिवार्य * : यदि हितग्राही का पूर्व में आयुष्मान कार्ड बन चुका है, तो वय वंदना कार्ड के लिए E-KYC अनिवार्य होगा। वही वरिष्ठ नागरिक स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या सरकारी अस्पतालों व चॉइस सेंटरों पर निःशुल्क ऑफलाइन कार्ड बनवा सकते हैं।

*👉यह भी पढ़े : युवा किसान नेता ‘राकेश ठाकुर’ को मिला, दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कमान…*

आपको बतादें कि कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा  सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बेमेतरा ने नागरिकों से अपील की है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी हितग्राही शीघ्र अपना वय वंदना कार्ड बनवाएं ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की बीमारी या आर्थिक संकट से बचा जा सके।परिवार के कोटे से अलग वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के लिए वय वंदना कार्ड बनवाना अनिवार्य है।

Team Khabre Panchayat KI (KPK NEWS)

Team Khabre Panchayat KI (KPK NEWS)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: WARNING : कंटेंट को कॉपी करना अपराध है