महाविद्यालय परिसर में चलाया गया स्वच्छ्ता अभियान
राजनांदगांव । शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में संचलित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छ्ता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। जिसमे रासेयो स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर के अलग अलग जगहों में नारे लगाकर परिसर से प्लास्टिक कचरा को बाहर कर एवं बायोडिग्रेबल कचरे को खाद हेतु व्यवस्थित किया गया।
स्वच्छता अभियान का मकसद न केवल हमारे आसपास के जगहों को साफ करना था ,बल्कि इससे बदलते पर्यावरण पे जागरूक करने के लिए नागरिकों का साथ होना था।
हमारा देश जितना ही एक युवाओं का देश है उतना ही गंदगी से समिटी हुई भी है ,जिसका केवल एक ही रास्ता है ,लोगो को पेड़ लगाकर, शौचालय उपलब्ध कराकर , कचरा मुक्त वातावरण बनाना और एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है।
इसका फायदा न केवल सिर्फ बाहरी स्वच्छता रहेंगी बल्कि मन की स्वच्छता भी बढ़ेगी।