तिल्दा नेवरा : Shiv Mahapuran katha : 1 अगस्त से 7 अगस्त 2023 तक छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिला अंतर्गत तिल्दा नेवरा स्थित BNB हाई स्कूल ग्राउंड (दशहरा मैदान) में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। आज प्रथम दिन। प्रथम दिन की कथा दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है।
देखे लाइव
कल पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा रायपुर एयरपोर्ट
आपको बता दें कि, कल शाम 31 जुलाई को 6 बजे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रायपुर एयरपोर्ट में आगमन हुआ। जिसके बाद नेवरा के आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा रायपुर एयरपोर्ट में पुष्पगुच्छ देकर पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया। रायपुर एयरपोर्ट से पंडित प्रदीप मिश्रा रात्रि 9 बजे तिल्दा-नेवरा पहुंचे। पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन के बाद भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाजे-गाजे के साथ पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया।
तिल्दा-नेवरा में पुलिस कर्मियों की लगी ड्यूटी
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी है। पुलिसकर्मियों के साथ ही हजारों वॉलिंटियर्स निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहे हैं। आपको बता दें कि, शिव महापुराण कथा शुरू होने के 2 दिन पहले ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया था और अंदाजा लगाया जा रहा है कि, पहले दिन की कथा में शामिल होने के लिए लगभग 2 लाख लोग कथा स्थल पहुंचेंगे।
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कब शुरू होगी?
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 1 अगस्त 2023 से शुरू होने वाली है। 2023 के अगस्त महीने 1 से 7 अगस्त तक चलने वाले इस “श्री कांवड़ शिवमहापुराण कथा” के लिए कथा स्थल छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर के तिल्दा शहर में हो रही है।
पंडित प्रदीप मिश्रा कौन हैं?
पंडित प्रदीप मिश्रा एक प्रसिद्ध वैदिक ज्योतिषी और आध्यात्मिक मार्गदर्शक हैं, जो ज्योतिष और वैदिक विज्ञान में दशकों से अनुभव रखते हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा क्या सेवाएं प्रदान करते हैं?
पंडित प्रदीप मिश्रा वैदिक ज्योतिष दृष्टिकोन, कुंडली विश्लेषण, वास्तु शास्त्र दृष्टिकोन, आध्यात्मिक सलाह, और ज्योतिष संबंधी समस्याओं के उपाय प्रदान करते हैं।