Tata Nexon EV Price : नेक्सन ईवी लेने वालों के लिए बड़ी खबर… टाटा ने किया इवी कार के रेट कम, जानिए लेटेस्ट अपडेट…
Tata Nexon EV Price । टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी 2 इलेक्ट्रिक कारों (Tata EV Car) की कीमतें कम कर दी हैं। टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की कीमत 1.20 लाख रुपय कम की है। जबकि, टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की कीमत 70 हजार रुपय कम कर दी गई है। बैटरी की कीमतों में लगातार गिरावट का फायदा अब सीधे ग्राहकों को देने के लिए टाटा मोटर्स ने कीमतें कम कर दी हैं।
टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) की कीमत अब 14 लाख 49 हजार रुपय से शुरू होगी और लंबी रेंज वाली नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) लगभग 16 लाख 99 हजार रुपये में उपलब्ध होगी। टियागो की बात करे तो (Tata Tiago EV) के बेस मॉडल की कीमत 7 लाख 99 हजार रुपय में उपलब्ध होगी। वहीं टाटा मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च की पंच ईवी (Tata Punc EV) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
ईवी मार्केट में टाटा मोटर्स की कितनी हिस्सेदारी है?
(Tata Passenger Electric Mobility Limited) टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड 70% से ज्यादा की हिस्सेदारी के साथ इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन सेगमेंट में मार्केट लीडर है। वहीं टाटा कंपनी ने साल 2023 में कुल 69 हजार 153 यूनिट ईवी गाड़ी बेचीं है। टाटा मोटर्स ने इस साल हैरियर ईवी, कर्व, सिएरा और अल्ट्रोज़ ईवी लॉन्च करेगी।
क्या बैटरी-सेल की कीमते कम होगी?
टीपीईएम के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने बताया कि, ‘बैटरी सेल की लागत ईवी (electric vehicle) की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है। और हाल ही के दिनों में बैटरी सेल की कीमतों में गिरावट आई है इसके साथ ही आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट आ सकती है। और ऐसे में हमने यह लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का ऑप्शन चुना है। नेक्सन और टियागो अब ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा आकर्षक हो गई हैं।